गांजे की बड़ी खेप सहित दो बदमाशों को गाड़ी सहित दबोचा

6/14/2018 5:07:40 PM

नूंह(एे के बघेल): हरियाणा के पिछड़े जिले नूंह मेवात में भी नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। सीआईए नूंह की टीम ने भारी मात्रा में गांजे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने दो बदमाशों को गाड़ी सहित दबोच लिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है , इस कारोबार से जुड़े लोगों की तह तक जाने की कोशिशें की जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया 

इंचार्ज शम्सुद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस मरोड़ा आईटीआई के समीप नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान मालब गांव की तरफ से नूंह शहर की तरफ आ रही कार एचआर 27 जी - 4672 के चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी को वापस करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए , लेकिन पीछे से आ रही गाड़ी की वजह से वह जब तक गाड़ी घुमाता तब तक पुलिस हालात को भांप गई और गाड़ी का पीछा कर उसे रुकवा लिया। गाड़ी में साबिर पुत्र फारूक और इब्राहिम पुत्र शेर खान निवासियान मालब सवार थे। पुलिस ने तलाशी ली तो करीब 81 किलोग्राम से अधिक गांजा भरा हुआ था , जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया और दोनों अरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जो गांजा बरामद किया है बाजार में उसकी कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि और कितने लोग इस धंधे में शामिल हैं। 

Deepak Paul