गौरव का पल: हरियाणा की दो बेटियां बनी नेशनल चैंपियन, दोनों ने जीता गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 11:06 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा की दो बेटियों ने नोएडा में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करके प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुक्केबाज नूपुर श्योराण और पूजा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए यह खिताब अपने नाम किया है। दोनों खिलाड़ियों का भिवानी लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया है।  


बॉक्सर नूपुर श्योराण ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैंने हाल ही में नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित 8वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में +81 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।


मैं बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं क्योंकि यह मेरा पांचवां राष्ट्रीय चैंपियन बनना है।' उन्होंने यह भी कहा कि  सितंबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप है। उसकी तैयारी कर रहे हैं, गोल्ड लाने का पूरा प्रयास रहेगा। नुपूर ने दूसरे खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा है कि वे जिस मेहनत के रास्ते पर चल रहे हैं, उस पर चलते रहना। मुसीबत आती है, लेकिन उससे डरना नहीं हैं। लगे रहना है। वे पांचवीं बार नेशनल चैंपियन बनी हैं।


वहीं, पूजा ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में 4-3 से जीत हासिल की है। दोनों खिलाड़ी अपनी इस जीत का श्रेय भीम अवार्डी कोच संजय श्योराण को दिया है। बॉक्सिंग कोच भीम अवार्डी संजय श्योराण का कहना है कि नुपूर और पूजा का मुकाबला ऑल इंडिया पुलिस के साथ हुआ है। दोनों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते हैं। दोनों खिलाड़ी अब सितंबर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी करेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static