बिजली विभाग की लापरवाही से दो युवकों की करंट लगने से मौत

12/6/2022 8:39:43 PM

तावडू, (ब्यूरो): जनपद नूह के अंतर्गत बिस्सर गांव में बिजली विभाग के एसडीओ व अन्य अधिकारियों की लापरवाही तथा अनदेखी का खामियाजा ग्रामवासियों को कुछ इस प्रकार भुगतना पड़ा कि बहुत नीचे से जा रही 11 हजार केवी हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से हरीराम की ढाणी में हरीराम तथा धर्मेन्द्र की मृत्यु हो गई। अभी तक जिला प्रशासन एवं डीएचबीव्हीएन की तरफ से इस मामले को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण ग्रामवासियों में बहुत रोष है। मृत्यु होने के तुरंत बाद उस लाईन को वहां से थोड़ी दूरी पर स्थानान्तरित कर दिया गया ताकि मामला दब जाए। यदि सरकार की ओर से उन्हें शीघ्र ही कोई समाधान ना मिला तो वे आंदोलन का मार्ग अपनाएंगें।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

इस विषय में ग्राम पंचायत ने बिजली मंत्री, सीएमडी, डीएचबीव्हीएन व जिला प्रशासन को पत्र भेजा है जिसमें उल्लेख किया गया है कि गांव में कई जगह पर हाईटेंशन लाईन बहुत नीचे जा रहीं हैं और डीएचबीव्हीएन ने शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की है। लगभग 2 वर्ष पूर्व कामधेनु गोशाला के पास कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत बिजली विभाग के कर्मचारी की भी मृत्यु हो गई थी लेकिन कोरोना के कारण तथा कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर था इसलिए मामला उजागर नहीं हुआ। तब से लेकर अब तक अनेकों बार शिकायक करने के बाद भी विभाग ने इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया। यह विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है। अभी भी गांव में कई जगह, विशेष रूप से गोशाला के पास यह बहुत नीचे से जा रही है जिससे दुर्घटना की कभी भी पुनरावृत्ति हो सकती है। गांव में जहां पर डेंजरस पॉइंट हैं वहां पर इसे भूमिगत करने की अति आवश्यकता है। ग्रामपंचायत बिस्सर ने सरकार से शीघ्रातिशीघ्र उचित कार्यवाही करने तथा मृतकों के परिवारों के अधिक से अधिक वित्तीय सहायता तथा परिवार के एक सदस्यये को नौकरी देने के लिए आग्रह किया है।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi