पानीपत में कोरोना से दो की मौत, 69 नए पॉजिटिव केस मिले

8/9/2020 11:03:02 PM

पानीपत (सचिन नारा): पानीपत में कोरोना का कोहराम जारी है। आज यहां कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई। सेक्टर 11 वासी 58 वर्षीय और शांति नगर के 46 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ दिया। वहीं इसके साथ 69 नए पॉजिटिव केस सामने आए। आज 32 लोग ठीक होकर घर भी लौटे। 

आज पॉजिटिव केस सेक्टर 25, सुखदेव नगर, अदीयाना, शिमलगुजरान, मॉडल टाउन, सेक्टर 13, अंसल, तहसील कैम्प, आठ मरला, नंद विहार, पूठर, नूरवाला, गवालड़ा, गांधी कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर, न्यू भारत नगर, कृष्ण नगर, एल्डिगो,सेक्टर 11, कृष्णा कॉलोनी, डावर कॉलोनी, हरि नगर, ददलाना,राम नगर, उझा, बिशनस्वरूप कॉलोनी, देशराज कॉलोनी, धूप सिंह नगर, भावना चौक, दलबीर नगर, गंगाराम कॉलोनी, पड़ाव मोहल्ला समालखा, रानी मोहल्ला, सुभाष नगर, कृष्णा नगर, विकास नगर, सेक्टर 24, प्रीत विहार, शांति नगर, उग्रा खेड़ी, राजीव कॉलोनी और गंगाराम कॉलोनी से सामने आए। 

सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 21 हजार 883 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 19 हजार 706 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। रविवार को भी इनमें से 277 सैंपल भेजे गए हैं। 302 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 600 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 1698 केसों में 660 केस एक्टिव हो गए हैं, 1011 केस रिकवर हो चुके हैं और अब तक 27 मौतें हो चुकी हैं। 

Edited By

vinod kumar