आपदा में अवसर तलाश रहे बदमाश, 1 सप्ताह में दो दर्जन जगह हुई चोरी

5/16/2021 11:38:40 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): कोरोना महामारी जैसी आपदा में भी कई बदमाश अवसर तलाशते हुए वारदात को अंजाम देने में लगे हैं। एक सप्ताह में दो दर्जन से अधिक जगह चोरी की वारदात को बदमाश अंजाम दे चुके हैं। पुलिस कोरोना महामारी से निपटने में लगी है, तो बदमाश इसका फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगे हैं। हालात यह है कि बदमाश खाली मकान देखते ही उसे निशाना बना रहे हैं। 

धारूहेड़ा  के गांव आकेड़ा की श्याम विहार कालोनी रहने वाले सुभाष चंद ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करता है। किसी काम से वह परिवार सहित दिल्ली गया था। जब वापिस आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। बदमाश घर से 25 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात ले गए। बदमाशों ने समीप ही एक कंपनी का भी ताला चटकाकर वहां काफी मात्रा में सामान पर हाथ साफ कर दिया। 

वहीं एक अन्य घटना में कोनसीवास रोड स्थित विजय नगर कालोनी रहने वाले योगेंद्र सिंह ने बताया कि वह परिवार सहित अपने गांव छबीली जिला झज्जर गया था। वापस आने पर पता चला कि बदमाश ताला चटकाकर घर से करीब 62 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात, लेपटॉप सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। जिले में लगातार हो रहीं चोरी की वारदात ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है। वहीं लोग भी अब खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha