पानीपत में कार सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख रुपए कीमत की 143 किलो गांजा पत्ती बरामद

12/17/2022 8:23:56 AM

पानीपत : पानीपत जिले की सीआईए-2 पुलिस ने गांव पसीना कलां के पास नाकाबंदी कर दो नशा तस्करों को काबू किया है। बताया जा रहा है कि तस्करों कब्जे से करीब 10 लाख रुपए कीमत की गांजापत्ती बरामद की गई है। 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलदीप निवासी गांजबड़ पानीपत व पवन निवासी नजफगढ़ दिल्ली के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यह नशा आंध्र प्रदेश से छह लाख रुपए में खरीदकर लाए थे। आरोपियों ने पूछताछ में यह खुलासा भी किया कि शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में दोनों आरोपी आंध्र प्रदेश से कम कीमत पर गांजापत्ती खरीदकर पानीपत व आसपास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए लेकर आए थे।

वहीं इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर पुलिस टीम ने कार को नाके पर रुकवाकर अंदर बैठे युवकों से पूछताछ की। ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान कुलदीप व परिचालक सीट पर बैठे युवक ने पवन के रूप में बताई। कार की तलाशी ली तो पिछली सीट व डिग्गी में रखे प्लास्टिक के पांच कट्टों से गांजापत्ती बरामद हुई। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 143 किलोग्राम पाया गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana