कार में चरस छिपाकर ले जा रहे दो नशा तस्कर काबू, शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में करते थे ये काम

6/29/2022 12:21:47 PM

पानीपत : पानीपत जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नाकाबंदी कर कार सवार दो नशा तस्करों को चरस सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। चरस की बाजार में करीब ढाई लाख रुपए की कीमत है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश पुत्र रोहताश व राजेंद्र पुत्र रामदिया निवासी सलीमसर माजरा सोनीपत के रुप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से कम कीमत पर चरस को खरीद कर अपने गांव के आसपास तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे।एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि राजेश व राजेंद्र निवासी सलीमसर माजरा सोनीपत की कार में सवार होकर हिमाचल प्रदेश से आ रहे हैं। पानीपत जीटी रोड से होते हुए अपने गांव में जाएंगे। दोनों के पास कार में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ है।

वहीं पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक कार करनाल की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार को रूकवाया। जब कार की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे रखी पॉलीथीन से चरस बरामद की गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana