CIA जींद ने अमरहेड़ी के पास से दो नशा तस्करों को काबू करके 350 ग्राम चरस की बरामद

4/3/2024 8:31:50 PM

जींद (अमनदीप पिलानिया): पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार* द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए विशेष अभियान के दौरान उनके मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ जीन्द इंचार्ज मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दो नशा तस्करों को काबू करने में कामयाबी मिली है। पकडे गये आरोपियों की पहचान बिजेन्द्र वासी लोहचब व महेन्द्र वासी भम्भेवा के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिजेन्द्र वासी लोहचब व महेन्द्र वासी भम्भेवा नशीला पदार्थ बेचने का काम करते है। इस समय काफी मात्रा में नशीला पदार्थ लिये हुए जीन्द से कैथल रोड़ बाईपास पुल अमरहेड़ी के पास नया बस अड्डा जीन्द की तरफ जाने वाली सड़क सर्विस रोड़ पर खड़े हुए है। जिस सूचना पर टीम द्वारा रैंडिग पार्टी तैयार करके अमरहेड़ी बाईपास पुल के पास बस अड्डा जीन्द जाने वाले सर्विस रोड़ के नजदीक पहुंचे तो सर्विस रोड़ पर गुप्त सूचना अनुसार दो व्यक्ति खड़े दिखाई दिये।

सामने पुलिस की गाड़ी को आता देखकर तेज-तेज कदमों से बस अड्डा जीन्द की तरफ जाने लगे। जिनको टीम ने तत्परता दिखाते हुए काबू किया अभियुक्तों की तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी बलराम जाखड़ नायब तहसीलदार जीन्द को मौके पर बुलाया गया जिसने दोनो आरोपियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बिजेन्द्र उर्फ मनियारा की तलाशी ली गई उसकी पहनी पैंट की जेब से एक काले रंग को मोमी पोलीथीन बरामद हुआ। जिसे खोलकर चैक किया तो उसमें चरस (सुल्फा) बरामद हुआ जिसका वजन 100 ग्राम मिला व महेन्द्र की तलाशी के दौरान उसके पास से 250 ग्राम चरस (सुल्फा) बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर जीन्द में जुर्म 20-61-85 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

Content Editor

Nitish Jamwal