हरियाणा में 6 साल पुराने गबन मामले में दो कर्मचारी बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:54 PM (IST)

सिरसा: हरियाणा के सिरसा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के DC शांतनु शर्मा ने उपमंडल कालांवाली में करीब 6 साल पुराने गबन के मामले में दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया हैं। इसके बाद इनकी रिपोर्ट चंडीगढ़ मुख्यालय भेज दी है। हालांकि इस मामले में ऐलनाबाद के एक कर्मचारी का नाम भी सामने आया है और प्रशासन ने उसके खिलाफ भी कार्रवाई की है। कालांवाली में बर्खास्त किया गया जूनियर प्रोग्रामर सन्नी कुमार फिलहाल सिरसा में तैनात था, रडाटा एंट्री ऑपरेटर आशीष कुमार उपमंडल कालांवाली कार्यालय में कार्यरत था।
जानें पूरा मामला
वित्तीय वर्ष 2018-2019 में उपमंडल कार्यालय कालांवाली में सरकारी राजस्व में गबन करने का मामला सामने आया था। इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, शस्त्र लाइसेंस संबंधी कार्यों आदि की फीस के करीब 6,03,460 रुपये सरकारी खजाने में नहीं जमा करवाए गए थे।
इस गबन में कालांवाली में कार्यरत रहे जूनियर प्रोग्रामर सन्नी कुमार और डाटा इंट्री ऑपरेटर आशीष कुमार पर शक था। इसलिए सिरसा के डीसी ने जांच बैठाई और जांच में जूनियर प्रोग्रामर सन्नी कुमार और डाटा इंट्री ऑपरेटर आशीष कुमार की संलिप्तता पाई गई है।
बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों ने करीब दो लाख रुपये सरकारी खजाने में जमा करवा दिए हैं। इसके बावजूद अब भी करीब चार लाख की बकाया राशि सरकारी खजाने में जमा नहीं करवाई गई है।