स्कूल में कॉलेज छात्रों के बीच हुआ खूनी संघर्ष

5/28/2022 2:05:53 PM

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : गांव अलीपुर के सरकारी स्कूल में दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ। यह दोनों ही गुट द्रोणाचार्य कॉलेज के छात्रों के थे जिनमें पहले से कोई विवाद चला आ रहा था। घटना में घायल हुए तीन छात्रों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें गुड़गांव के सेक्टर-10 अस्पताल में भर्ती कराया गया। भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के उपरांत ही वारदात के कारणों का पता लग पाएगा।

 

पुलिस के मुताबिक, द्रोणाचार्य कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र सचिन गांव अलीपुर में रहता है। बुधवार शाम को वह अपने दोस्त जयबीर व चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ गांव के सरकारी स्कूल में घूमने के लिए गया था। आरोप है कि केशव और मनीष अपने साथियों के साथ आए और उनसे झगड़ा करने लगे। उनसे सचिन का पहले से विवाद चला आ रहा था। देखते ही देखते मनीष और केशव ने अपने साथियों को बुला लिया जिन्होंने उनकी बैट व विकेट से पिटाई की। आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायलों को सोहना अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। यहां सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi