जमीन के विवाद में जो गुटों में खूनी संघर्ष, तीन घायल

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 08:47 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अभयपुर में शुक्रवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भीषण पथराव और मारपीट की घटना सामने आई। इस झगड़े में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद घायल युवक को सोहना नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जानकारी अनुसार, अभयपुर निवासी ओमपाल ने बताया कि उनके परिवार का गांव के ही एक अन्य परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। कुछ समय पूर्व अदालत के आदेश पर विवादित भूमि पर उन्हें कब्जा दिलाया गया था। ओमपाल के अनुसार, आज जब वे उस जमीन पर काम कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचे और हम पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।


वहीं, पुलिस ने बताया कि घायलों की शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है और दोनों पक्षों से बयान लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गांव में फिलहाल तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति पर नजर रखी हुई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static