दर्दनाक सड़क हादसों में चार की मौत, दो हरियाणवी रागिनी गायक

2/26/2019 7:36:43 PM

पलवल(गुरूदत्त गर्ग): पलवल में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक 17 वर्षीय युवक, एक 55 वर्षीय बुजुर्ग तथा दो हरियाणवीं रागनी गायक भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर स्याना से तिजारा स्थित किशनगढ़ में होने वाले धार्मिक रागिनी कार्यक्रम में रागिनी कलाकार अमित, सुमित, मीनू चौधरी व सोनू उर्फ प्रधान स्विफ्ट डिजायर कार से केजीपी रास्ते जा रहे थे। पलवल के सुजवाड़ी गांव के पास उनकी कार ट्रक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें दो रागिनी कलाकार जो चचेरे भाई थे, अमित व सुमित की मौत हो गई, उनके साथ कलाकर मीनू चौधरी तथा उसका मौसेरा भाई सोनू घायल हो गए। 



मीनू चौधरी व साथी कलाकर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर में इलाज की सलाह दी है, लेकिन परिजनों के आने तक इलाज यहीं चलता रहेगा। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 



वहीं दूसरे हादसे में कटेसरा निवासी 17 वर्षीय राहुल की मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिसमें राहुल की मौत हो गई। घटना अलावलपुर के पास हुई, जहां ईंटों से भरा ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर हुई थी। तीसरे हादसे में 55 वर्षीय अजमल पुत्र जीवनलाल की राष्ट्रीय राजमार्ग पर पृथला के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था।

Shivam