करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, बिना सुरक्षा उपकरणों के कर रहे थे काम

7/2/2020 4:32:35 PM

गुरुग्राम(मोहित): साइबर सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत के बिजली का करंट लगने से दो मजदूरों की मृत्यु होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों शवों को कबजे में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 15 पार्ट टू में इमारत का निर्माण चल रहा है । इस इमारत को बनाने के ठेका भारत पांडे ने ले रखा है।

बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर नोएडा से काम के लिए गुरुग्राम आये थे। जैसे ही दोनों ने काम शुरू किया तो इमारत में पहले से ही बिछी बिजली की तारो में करंट आ गया। जिसके चलते दोनों मजदूर करंट की चपेट में आ गए। जब तक वहा कार्यरत मजदूर कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों मजदूरों को पास के ही एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

हादसे के बाद ठेकेदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है,जिससे उनके परिजनों को सूचना दी जा सके। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

Isha