अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य काबू, लूट व डकैती की 5 वारदातें कबूली (VIDEO)

9/30/2018 5:01:38 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): सीआईए डबवाली पुलिस ने डकैती व लूटपाट करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल कुमार निवासी नागोकी व गुरमीत सिंह निवासी गांव सालमखेड़ा जिला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में उनके चार अन्य साथियों की भी पहचान की गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में लूट व डकैती की 5 वारदातें कबूली हैं। जो इस प्रकार हैं:-

  • शहर सिरसा के मेडिकल संचालक विजय से हुई एक लाख की लूट,
  • करीब 4 माह पूर्व शहर सिरसा के लाल बत्ती चौक से स्विफ्ट डिजायर कार की लूट,
  • फतेहाबाद के दुकानदार से पिस्टल पॉइंट पर 40 हजार की लूट,
  • राजस्थान के पदमपुर क्षेत्र से 3 लाख का आभूषण की लूट 
  • नीमला ऐलनाबाद से एक स्कूल प्राध्यापक को चोटें मार कर लूटपाट।

डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि पुलिस को सूचना कि दो लोग गाड़ी में असलहे के साथ घूम रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को काबू किया और उनके कब्जे से  तीन नाजायज पिस्तौल व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये एक अंतर्राज्यीय गिरोह है।

किशोरी लाल ने बताया कि इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। किशोरी लाल ने बताया कि इन्होने अबतक पांच वारदातें कबूल की हैं। पूछताछ में  और भी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि बाकी बचे चार गिरोह के सदस्यों के बारे में पता चला है जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Shivam