Corona Case in Panchkula: एक ही परिवार के 2 सदस्य कोरोना की चपेट में, मां और बेटा मिले Positive
punjabkesari.in Sunday, Jun 01, 2025 - 05:53 PM (IST)

पंचकूला : पंचकूला में कोरोना अपना असर दिखाने लगा है। सेक्टर 21 में कोरोना पॉजिटिव मिली एक महिला के बाद अब सेक्टर 12 ए में एक ही परिवार में मां और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों मरीजों की जानकारी ली जा रही है।
निजी अस्पताल में डॉक्टर की सलाह पर दोनों की जांच कराई, जिसमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों की हालत स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दोनों मरीज़ों को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। दोनों में से किसी ने हाल ही में कोई यात्रा नहीं की है।
इससे पहले गुरुवार को सेक्टर 21 की 29 वर्षीय महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए आरटी पीसीआर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। साथ ही नोडल अफसर मरीजों के बारे में जानकारी लेकर अस्पताल में फ्लू कॉर्नर, ऑक्सीजन, आइसोलेशन वार्ड सहित पीपी किट और मास्क के प्रबंध सुनिश्चित कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
पंचकूला में शिवलोक मंदिर के पास मिला तेंदुए का शावक, कुत्तों ने किया हमला, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
