आपके घर के आसपास भी घूम रहे हैं अंजान नाबालिग, हो जाओ सावधान

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 05:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आपके घर के आसपास भी कुछ नाबालिग घूम रहे हैं और यह पहले कभी इस क्षेत्र में नहीं देखे गए हैं तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपके घर में रखे कीमती गहने, नकदी सब साफ हो जाए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि हाल ही में गुड़गांव पुलिस ने दो ऐसे नाबालिग को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक घर से सोने, चांदी के गहने, विदेशी सिक्के, एंटीक सिक्के व मोबाइल चोरी कर लिए। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो सुशांत लोक थाना पुलिस को 26 मार्च को एक शिकायत दी थी कि 25 मार्च को उसके घर से दो लोगों ने गहने, नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों को वजीराबाद की झुग्गियों से काबू किया है। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि यह नाबालिग पहले क्षेत्र में रेकी करते थे और बंद घरों पर नजर रखते थे। मौका पाकर घर में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए गहने, 12 चांदी के सिक्के, 2 विदेशी सिक्के, 14 पुराने भारतीय सिक्के व 02 मोबाईल फोन बरामद किए हैं। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static