सवारी बनकर आए बदमाशों ने ऑटो ड्राइवर को लूटा, केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 06:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): फरीदाबाद रोड पर स्थित टोल प्लाजा पर जाने के बहाने दो युवकों द्वारा ऑटो ड्राइवर को कथित हथियार के बल पर लूटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एमजी रोड से ऑटो बुक किया था और फरीदाबाद एरिया में वारदात को अंजाम दिया। फरीदाबाद पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर गुड़गांव भेज दी। डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 3/5, 304(9) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-62 के रहने वाले कुलदीप ने पुलिस को बताया कि 10 सितंबर को वह एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद था। यहां से दो युवक आए और उसके ऑटो को फरीदाबाद रोड पर स्थित टोल प्लाजा तक जाने के लिए बुक किया। आरोप है कि जब वह फरीदाबाद रोड पर पहाड़ी पर पहुंचे तो रास्ते में युवकों ने उसके पीछे हथियारनुमा गोल चीज लगा दी और जान से मारने का डर दिखाया। आरोपियों ने उस पर दबाव बनाने के लिए चोटें भी मारी। उसे फरीदाबाद की तरफ ले गए जहां उससे 5 हजार रुपए, मोबाइल आदि छीन कर फरार हो गए। इस बारे में उसने तुरंत ही फरीदाबाद पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पाया कि पूरा मामला फरीदाबाद एरिया में हुआ है, लेकिन आरोपी गुड़गांव से ऑटो बुक करके आए थे और उसे गुड़गांव एरिया से ही कथित हथियार के बल पर फरीदाबाद लाए थे। ऐसे में फरीदाबाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए मामले को आगामी कार्रवाई के लिए गुड़गांव भेज दिया। गुड़गांव की डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।