Blinkit डिलीवरी बॉय से मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 02:16 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सामान की डिलीवरी देकर वापस स्टोर लौट रहे Blinkit डिलीवरी बॉय का बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद आरोपी मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन की तरफ फरार हो गए। पास ही मौजूद ईआरवी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से जब पीड़ित ने मदद मांगी और थाने का रास्ता पूछा तो उसे थाने का रास्ता पता न होने की बात कही। देर रात को भटकते हुए जब वह सेक्टर-29 थाने पहुंचा तो वहां करीब एक घंटे तक इंतजार कराने के बाद उसे सेक्टर-40 थाने भेज दिया। पीड़ित का आरोप है कि सेक्टर-40 थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को जब उसने आपबीती बताई तो यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पहले तो डांट दिया और फिर सबूत लाकर देने की बात कही। बाद में उसने सेक्टर-40 थाने के सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह से बात की जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही शिकायत लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पीड़ित आशीष कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से हमीरपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और करीब 15 दिन पहले ही गुड़गांव आया था। उसने यहां Blinkit में डिलीवरी बॉय की जॉब शुरू की थी। ई स्कूटर किराए पर लेकर वह सामान की डिलीवरी देने जाता था। कल रात को वह ग्रीन वुड सिटी में सामान की डिलीवरी देने के लिए गया था। सामान देने के बाद वापस डिलीवरी हब जा रहा था। जब रास्ते में सेक्टर-41/45 ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा था तो उसके साथ में एक अन्य बाइक आकर रुकी जिस पर दो युवक हेल्मेट लगाए हुए थे। इसी दौरान दोनों युवकों ने उसके ई स्कूटर के स्टैंड में लगाया हुआ उसका मोबाइल छीन लिया और मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन की तरफ भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इस दौरान यहां उन दोनों के अलावा एक अन्य बाइक पर युवक व युवती थे जो गांव कन्हई की तरफ चले गए और उसने मदद के लिए जब आवाज लगाई तो उसकी मदद के लिए कोई नहीं था। ई स्कूटर होने के कारण वह उन आरोपियों का पीछा तक नहीं कर पाया बस वह बाइक का नंबर देख पाया जिस पर दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर था।
पीड़ित ने बताया कि वह इस घटना से घबरा गया और करीब 10 मिनट तक वह मौके पर ही खड़ा रहा। इसके बाद वह थोड़ी हिम्मत जुटाकर मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन की तरफ बढ़ा। यहां पास में ही उसे पुलिस की ईआरवी दिखाई दी जिस पर मौजूद पुलिसकर्मियों को उसने आपबीती बताई और थाने का रास्ता पूछा। आरोप है कि यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे यह कहकर भेज दिया कि उन्हें थाने का पता नहीं है। वह फ्लाईओवर पार करके किसी से पूछ लें। इसके बाद वह करीब दो घंटे तक भटकने के बाद देर रात को सुशांत लोक थाने पहुंचा जहां से उसे बताया गया कि यह उनके थाना क्षेत्र का मामला नहीं है। इसके बाद वह भटकता हुआ मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा जहां उसने एक अन्य डिलीवरी बॉय की मदद लेकर थाने का रास्ता पूछा तो उसने मदद के लिए सेक्टर-29 थाने भेज दिया।
यहां आपबीती बताने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे करीब एक घंटे का इतजार कराया और बाद में उसे यह कह दिया कि यह मामला सेक्टर-40 थाने का है। किसी तरह से वह सेक्टर-40 थाने पहुंचा और आपबीती बताई। आरोप है कि यहां एक पुलिसकर्मी ने उन्हें डांट दिया और शिकायत लेने से मना कर दिया। फिर यहां उन्हें ड्यूटी ऑफिसर के बारे में पता किया और ड्यूटी ऑफिसर को आपबीती बताई जिन्होंने उनसे शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2),304, 3(5) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।