ATM मशीन उखाड़ने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, लखपति बनने के लिए दिया था लूट को अंजाम

12/4/2020 11:35:05 AM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : रातोरात लखपति बनने के लिए एटीएम मशीन ही उखाड़ ले जाने वाले और दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। मानेसर पुलिस ने एटीएम उखाडऩे वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इनके चार साथी आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिनके कब्जे से एटीएम मशीन के पुर्जे व 30 हजार रुपयों की नगदी बरामद की गई थी। अब तक इस मामले में कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

थाना बिलासपुर में सूचना मिली थी कि इंडस बैंक फाजिलवास में से मशीन उखाड ली गई है। पुलिस टीम बैंक फाजिलवास पहुंची जहां पर बैंक मैनेजर भवानी शंकर शंकर ने शिकायत दर्ज कराई कि ताले तोडकर कोई बैंक का एटीएम मशीन उखाड़ ले गया है। इस लेकर जब बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो एटीएम को उखाड़कर ले जाते छह युवक दिखाई दिए जिन्होंने चेहरा ढ़क रखा था।

वहीं इस मामले में उप-निरीक्षक अमित कुमार ने मशीन उखाड़कर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर आरोपियों आजाद उर्फ गज्जू, शदरुद्दीन उर्फ सदर, शकील उर्फ पहलवान और नियामत पुत्र खांन मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग में ए.टी.एम. मशीन उखाड़कर नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था। 

Manisha rana