सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग व फाइनेंसर की हत्या करने वाले दो और गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 07:34 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने और सिंगर के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या करने वाले दो अन्य आरोपियों को गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 ने काबू किया है। आरोपियों को पुलिस ने कल दिल्ली के नजफगढ़ एरिया से काबू किया है जिनकी पहचान जुलाना जींद निवासी सुदीप व गोपालपुर दिल्ली निवासी शक्ति के रूप में हुई है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके उपरोक्त साथी आरोपियों द्वारा सिंगर राहुल फजीलपुरिया पर फायरिंग करने, रोहित शौकीन की हत्या करने व पुलिस पर फायरिंग करने में प्रयोग किए गए हथियार इनके द्वारा ही उपलब्ध कराए गए थे। आरोपी सुदीप के खिलाफ जींद में अवैध हथियार रखने/उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में पहले भी 3 केस दर्ज हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

 

आपको बता दें कि पिछले दिनों बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर एक बार से आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस अभी इन आरोपियों का सुराग लगा भी नहीं पाई थी कि एसपीआर रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन को गोलियों से भून दिया था। इस मामले में गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा ने एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाल ही में एनकाउंटर के बाद पांच आरोपियों को काबू किया था। इसमें से चार आरोपियों के पैर में गोली लगी थी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह सभी रोहित गोदारा गैंग से संबंधित थे जिन्होंने रोहित शौकीन की हत्या किए जाने की बात कबूली थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद उक्त दोनों आरोपियों को काबू किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static