सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया कराने के दो आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:43 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर थाना एरिया के एसपीआर रोड पर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने के केस में आरोपियों को हथियार मुहैयार कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी प्रदीप को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जबकि आरोपी गगनदीप को पांच दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, 14 जुलाई को एसपीआर रोड पर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने की बात सामने आई। गोली उसकी गाड़ी में लगी थी। पुलिस ने मौके पर एक लोहे का पोल जिस पर गोली लगने का निशान था व एक गोली का सिक्का पुलिस कब्जा में लिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस ने मामले में गैंगस्टर सुनील सरधानिया सहित आरोपी विशाल, हितेश, गौतम उर्फ छोटू, रमनदीप उर्फ पैट्रोल, शुभम उर्फ काला, शक्ति पांचाल व रामनिवास उर्फ कालू, को गिरफ्तार कर लिया था।
जिसमें सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार की टीम ने एयरपोर्ट से गैंगस्टर सुनील सरधानिया को काबू कर लिया। आरोपी यह वर्ष-2024 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त किए गए पासपोर्ट से दुबई होते हुए मध्य अमेरिका चला गया था और वहां रहकर ही यह अपने साथी आरोपियों के सम्पर्क में था। इसने अपने साथियों के साथ फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने व गुरुग्राम में रोहित शौकीन की हत्या व प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग करके जानलेवा हमने करने की वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाई थी। वारदातों को अंजाम देने के लिए, गोली चलाने वाला और वारदात में प्रयोग किए गए हथियार भी सुनील सिंह ने अपने साथियों के माध्यम से उपलब्ध कराए गए थे।
इसके बाद पुलिस ने फाजिलपुरिया पर गोली चलाने वाले आरोपी शक्ति सिंह को अवैध हथियार मुहैया कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान गुडग़ांव के सेक्टर-5 निवासी प्रदीप शेरावत (35) व पंजाब के फिरोजपुर निवासी गगनदीप उर्फ जज के रूप में हुई। आरोपी गगनदीप ने गैंगस्टर दीपक नांदल के कहने पर आरोपी प्रदीप को खेडक़ी दौला, गुरुग्राम से अवैध हथियार उपलब्ध करवाए थे। वहीं आरोपी प्रदीप ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शक्ति सिंह को हथियार उपलब्ध करवाए थे। आरोपी प्रदीप पर मारपीट करने के तहत एक केस गुरुग्राम में व आरोपी गगनदीप उर्फ जज पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, हत्या का प्रयास करने, हत्या करने, एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 27 केस पंजाब में पहले भी दर्ज हैं।