190 ग्राम अफीम सहित कार सवार 2 आरोपी काबू, केस दर्ज

2/22/2021 8:29:20 AM

पिहोवा : सूचना के आधार पर सी.आई.ए. 2 की टीम ने गांव मोरथली बस अड्डे के समीप कार सवार 2 लोगों को काबू कर उनके पास से 190 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपी अजीत सिंह व गुरजीत सिंह उर्फ गीता निवासी गांव धूलगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर आज उन्हें न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस में दर्ज शिकायत में सी.आई.ए.2 के ए.एस.आई.सतविंद्र सिंह ने कहा कि वे पुलिस टीम के साथ गांव मोरथली बस अड्डे के समीप गश्त पर थे। तभी उन्हें मुखबर ने सूचना दी कि अजीत सिंह व गुरजीत सिंह कुरुक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं, जिसकी आड़ में अफीम बेचने का अवैध धंधा भी कर रहे हैं।

आज भी ये लोग बिना नम्बर की टाटा एल्ट्रोज गाड़ी में पिहोवा की ओर से आकर अफीम सप्लाई करने के लिए सतौड़ा गांव की ओर जाएंगे। यदि इसी स्थान पर नाकाबंदी की जाए तो आरोपी गाड़ी में अफीम सहित काबू आ सकते हैं। इसकी सूचना सब इंस्पैक्टर जीत सिंह को दी। सूचना मिलते ही जीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। इसी दौरान उन्होंने पिहोवा की तरफ से आती एक बिना नम्बर की गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर उन्होंने गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी में बैठे दोनों लोगों की पहचान अजीत व गुरजीत के रूप में हुई। जब उन्होंने गाड़ी की तलाशी ली तो उन्हें उसमें से 190 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 50 हजार रुपए है। पूछने पर उक्त लोगों ने बताया कि वह यह अफीम राजस्थान से खरीद कर लाए थे। जिसे उन्होंने गांव सतोड़ा में सप्लाई करनी थी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

Content Writer

Manisha rana