कोहरे ने ली 2 की जान, क्रूजर अौर कैंटर की भीषण टक्कर में 20 छात्र-छात्राएं घायल

11/10/2017 5:30:54 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): तीन दिन से फैले जहरीले धुंए अौर स्मोग के कारण आए दिन कई हादसे हो रहे हैं। वहीं पानीपत-रोहतक हाईवे पर कोहरे के कारण कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों से भरी एक क्रूजर हाईवे पर खड़े कैंटर से टकराई। हादसा इतना भीषण था कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए अौर एक छात्र व ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में लगभग 20 छात्र-छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गईं। घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया, जहां कई छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है। 

जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण बस लेट होने के कारण जिले के रिठाल गांव से करीब दो दर्जन छात्र व छात्राएं कॉलेज जाने के लिए एक क्रूजर में बैठ गए थे। पानीपत रोहतक हाइवे पर जसिया गांव के नजदीक आने पर क्रूजर पहले ही एक्सीडेंट हुई कैंटर से जा टकराई अौर 2 की मौत अौर कई छात्र-छात्राएं घायल हो गईं।