मंगल रहा अमंगल! चरखी दादरी में 2 अलग-अलग सड़क हादसे, 2 की मौत, एक गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 03:41 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों हादसों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दादरी रोहतक रोड पर गांव कमोड के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से रोहतक जाट कॉलेज से पेपर देकर लौट रहे छात्रों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता में रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। बाकि छात्रों का इलाज किया जा रहा है। मृतक की शिनाख्त चरखी निवासी 22 वर्षीय सलीम के रूप में हुई। घायल छात्र प्रवीश दादरी का रहने वाला है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है।
दूसरा हादसा नेशनल हाईवे 152 डी पर दादरी जिले के गांव कपूरी के पास हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक से ट्राला टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय गुरदेव सिंह गांव संगतपुरा पंजाब के रूप में हुई। मृतक के परिजनों का कहना है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)