सिरसा से दो लोगों ने पास UPSC परीक्षा, बोले- कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी किया जा सकता है हासिल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 07:35 PM (IST)

सिरसा (सतनाम):  संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC द्वारा कल अपना रिजल्ट घोषित किया है जिसमें सिरसा से दो लोगों ने परीक्षा पास की है। यश मलिक बे 369 वीं रैंक हासिल किया है जबकि जोगिंद्र सिहाग ने 541 वा रैक हासिल किया है। 

परीक्षा वाले दोनों स्टूडेंट्स के पास बधाई देने वाले लोगों का ताँता लगा हुआ है। यश मलिक तो सिरसा में सिटी मजिस्ट्रेट है हालाँकि वर्ष 2023 बैच के HCS हरियाणा सिविल सर्विस अधिकारी है। फ़िलहाल मलिक 10 फरवरी 2025 से सिरसा में CTM के पद पर तैनात है। बता दें कि यश मलिक मूल रूप से सोनीपत जिला के गांव ईसापुर खेड़ी के निवासी है और वर्तमान में करनाल ने रह रहे है। मलिक ने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री एनआईटी कुरुक्षेत्र से हासिल की है। यश मलिक का कहना है कि कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। 

मलिक ने बताया कि वो अब तक पांच बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके है लेकिन कामयाबी इस बार मिली है। मलिक का कहना है कि उनके परीक्षा पास करने की सूचना मिलने के बाद उनके दोस्तों , मित्रों और रिश्तेदारों के लगातार बधाई देने के लिए फ़ोन आ रहे है। मलिक ने कहा कि इस दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं है लक्ष्य को पार करने के लिए कड़ी मेहनत , लग्न और जनून बहुत जरूरी है। सिरसा सीटीएम यश मलिक ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में 369वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static