बूचड़खाना के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे दो व्यक्तियों की तबियत बिगड़ी (VIDEO)

7/26/2018 7:30:25 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): जासपुर बूचड़खाना के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी है। लेकिन अनशनस्थल पर एसडीएम पंचकूला के अलावा कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। जिसके चलते आज दो अनशनकारियों रमेश राणा व रमेश प्रधान की तबियत बिगड़ गयी। जिस पर रायपुर रानी हॉस्पिटल से आये डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और उनको हॉस्पिटल में दाखिल करने की सलाह दी लेकिन उन्होंने मना कर दिया। 

अनशनकारियों ने कहा कि जब तक बूचड़खाना बन्द नही हो जाता तब तक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पांचो अनशनकारियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी है और वे किसी भी कीमत पर झुकने वाले नहीं है। वे अपनी आनेवाली पीढ़ियों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

बूचड़खाना लग जाने से आनेवाली पीढ़ियां उन्हें माफ नहीं करेंगी, इसलिए वे इस लड़ाई को मरते दम तक लड़ेंगें। जिला परिषद सदस्य फोम लाल ने कहा कि उनको अपनी जायज मांग को लेकर भी अनशन करना पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद भी इस गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही।

Rakhi Yadav