गेहूं कटाई के दौरान 11 हज़ार हाई वोल्टेज की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 06:26 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद के गांव तामसपुरा की ढाणी में कम्बाईन से गेहूं निकलवाते समय खेत में हाईवोल्टेज बिजली की लाइन की चपेट में आने से एक किसान और मजदूर की मौत हो गई। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं स्थानीय लोगों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप जड़ते हुए कहा कि ढाणी के समीप से गुजर रही लाइन काफी नीची है, जिससे खतरे के चलते वे कई बार निगम को यहां से लाइन दूर हटवाने या फिर ऊंची करवाने की मांग कर चुके हैं, मगर निगम की अनदेखी ने आज दो लोगों की जान छीन ली।

जानकारी के अनुसार गांव तामसपुरा निवासी राजकुमार ने गांव के ही एक किसान की जमीन ठेके पर लेकर गेहूं बिजाई कर रखी थी। बीती रात करीब 11 बजे कम्बाईन मशीन से गेहूं निकालने का काम जारी था। इस दौरान खेत में एक जगह पर शेड का टीन फसल के ऊपर पड़ा था। जिसे किसान राजकुमार और मजदूर बंसीलाल ने हटाने के लिए ज्यों ही शेड को ऊपर उठाया तो शेड ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे शेड के दोनों तरफ खड़े दोनों लोगों को जोरदार झटका लगा। घटना के बाद हड़कंप मच गया। दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static