स्मार्ट बनेंगी दो सड़कें, अगले माह होगी शुरुआत

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 04:52 PM (IST)

करनाल: करोड़ों रुपये की लागत से शहर में दो बड़ी स्मार्ट सड़कें बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। 11.50 करोड़ की लागत से प्रस्तावित शहर के बाहरी इलाके से गुजरती शहीद उधम सिंह चौक से मेरठ रोड टी-प्वाइंट तक ग्रीन बेल्ट स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित की जाएगी, इसे तकनीकी स्वीकृति मिल गई है।

अब इसे वित्तीय स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। इसका निर्माण कार्य फरवरी में शुरू होने की संभावना है। जबकि महात्मा गांधी चौक से नूरमहल चौक तक की सड़क को स्मार्ट बनाने का कार्य मार्च महीने में शुरू करने की तैयारी है। निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि शहीद उधम सिंह चौक से मेरठ रोड टी-प्वाइंट तक ग्रीन बेल्ट स्मार्ट रोड की लंबाई 4.6 किलोमीटर है। सड़क निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थी, जो खुल चुकी हैं। 

इसकी तकनीकी मूल्यांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अब शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय से इसकी वित्तीय स्वीकृति मिलने के पश्चात चयनित एजेंसी को कार्य आदेश जारी कर दिया जाएगा। सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य पर अनुमानित 11 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह कार्य करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डिपोजिट वर्क के तहत नगर निगम की ओर से करवाया जाएगा।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static