चोरी के दो अलग-अलग मामले हुए ट्रेस, नशे की पूर्ति के लिए दिया चोरी की वारदात को अंजाम

7/23/2021 9:59:08 AM

सिरसा(सतनाम):  सीआईए सिरसा पुलिस व शहर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सीआईए सिरसा व थाना शहर सिरसा की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 18 जुलाई की रात्री को पुरानी हाऊसिंग बोर्ड में एक घर में हुई करीब साढ़े सात लाख रुपए की नगदी व करीब पांच तौले सोना चोरी की घटना को सुलझाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। वहींं गांव खारियां से हुई चोरी की वारदात मेंं भी तीन आरोपियोंं को सीआईए पुलिस टीम ने काबू किया है। 

घटना के दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।  पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी के अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता।  इसी के साथ सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए  रानियां थाना क्षेत्र के गांव खारिया में स्थित सीड्स एजेंसी के गोदाम से चोरी हुई 52 बोरी गेंहु की घटना को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान  सुन्दर पुत्र वीरु राम जग्गा राम तीर्थ पंजाब, विनोद पुत्र विजयपाल निवासी बठिंडा हाल गंगा व भरत सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गांधी नगर रावतसर राजस्थान के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि इस घटना के 6 अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा । 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha