दीपक नांदल गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, बिल्डर ऑफिसर पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:27 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में पिछले दिनों एमएनआर बिल्डर ऑफिसर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स गुड़गांव की टीम ने दीपक नांदल गैंग के दो शूटरों को काबू कर लिया है। एक शूटर को एसटीएफ ने सोहना-फरीदाबाद रोड के गांव लाखुवास से काबू किया तो दूसरे को केएमपी के पास पचगांव चौक से काबू किया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनीपत निवासी नरेंद्र उर्फ बाबा व रोहतक निवासी मोहित उर्फ चिंटू के रूप में हुई है। एसटीएफ ने 22 अक्टूबर को नरेंद्र उर्फ बाबा को लाखुवास से देसी पिस्टल, दो रौंद सहित फायरिंग में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की इस फायरिंग में मुख्य भूमिका रही है। इनके तीन अन्य साथी शूटर अरुण, गोकुल और फौजी की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

एसटीएफ द्वारा आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नरेंद्र पर पहले रोहतक में संगीन अपराध का एक केस दर्ज है। जबकि आरोपी मोहित उर्फ चिंटू पर हथियार के बल पर लूट करने का सोनीपत में तथा रोहित में भी संगीन अपराध का मामला दर्ज है। एसटीएफ ने बताया कि दोनों ही आरोपी दीपक नांदल गैंग के शूटर हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि यह आरोपी बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने और उसके फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या करने में शामिल हैं। इसी दीपक नांदल गैंग की तरफ से तीनों वारदातों की जिम्मेदारी ली हुई है। इन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static