परीक्षा में फेल होने पर 2 छात्रों ने किया अात्महत्या का प्रयास

5/23/2018 1:09:49 PM

कैथल(जोगिंद्र कुंडू): हरियाणा शिक्षा बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणाम बेहद ही निराशाजनक रहे हैं जिसमे लगभग आधा हरियाणा फेल हो गया है। कहीं किसी ने टॉप लिस्ट में आकर अपने घर, जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया तो कही जो छात्र फेल हुए उनके हाथ निराशा लगी। इसी कड़ी में कैथल के दो छात्रों ने परीक्षा में फेल होने के दबाव के चलते ख़ुदकुशी करने की कोशिश की।

अमरगढ़ गामड़ी के छात्र तुषार व रेलवे गेट कॉलोनी के छात्र समीर ने परीक्षा में फेल होने के दबाव के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों छात्रों को कैथल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों छात्रों की हालत गंभीर है जिन्हे आईसीयू में भर्ती करवाया गया। दोनों ही छात्रों के परिवार गरीब है। एक छात्र के पिता की पांच साल पहले मौत हो चुकी है और मां मेहनत मजदूरी करके पढ़ाती है जबकि दूसरा छात्र दो बहनों में अकेला भाई है और उसकी मां भी मजदूरी करके परिवार का गुजारा करती है। 

Deepak Paul