रैगिंग के मामले में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दो छात्र निष्कासित, प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

12/21/2018 5:44:37 PM

कुरूक्षेत्र(रणदीप रोर): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रैगिंग के मामले में दो छात्रों को निष्कासित कर किसी भी विश्वविद्यालय में प्रवेश देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन छात्रों में एक छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा हुआ है। वहीं दूसरा एम.ए सोशियोलॉजी का छात्र है।

जानकारी के मुताबिक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि संस्थान के छात्र नितिन शर्मा ने यूजीसी में शिकायत की थी। शिकायत के मुताबिक 10 दिसंबर को छात्र नेता सुमित राणा द्वारा उसे मेंटली और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया। 11 दिसंबर को इस मामले में जांच शुरु की गई थी। जिसके बाद जांच में आरोपी सुमित राणा ने छात्र के साथ मारपीट की बात स्वीकार की।

बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में रैंगिग का यह तीसरा मामला है। इससे पहले भी दो छात्र रैगिंग के मामले में निष्कासित किए जा चुके हैं। पहला मामला सितंबर का है जिसमें फार्मेसी संस्थान के छात्रों ने एक दूसरे पर रैगिंग का आरोप लगाया था, जिसमें एक छात्र को निष्कासित किया गया था।

Rakhi Yadav