यूक्रेन से पुन्हाना के दो छात्रों की वतन वापसी, गांव में खुशी की लहर

2/28/2022 8:33:02 AM

पुन्हाना (ब्यूरो) : रूस द्वारा किए हमले से यूक्रेन में फंसे छात्रों में से दो छात्र सकुशल अपने गांव हिंगनपुर व पिपरौली गांव पहुंच गए हैं। छात्रों के गांव पहुंचते ही उनके परिजन और गांव वालों में खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। पुन्हाना खंड के गांव हींगनपुर निवासी जफरूद्दीन का पुत्र आकिब खान रविवार की शाम यूक्रेन से अपने गांव पहुंचा।

आकिब ने बताया कि वह अपने गांव आकर बेहद खुशी महसूस कर रहा है। यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 800 किलोमीटर दूर उजहोर्ट यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करता है। वह आज हंगरी के रास्ते भारत के दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचा है। उसके साथ मेवात के अन्य गांवों से करीब 15 छात्र भी आये हैं। करीब 50 से अधिक छात्र युक्रेन में अभी भी फंसे हुए है। जिस जगह वे रहते थे, वहां युद्ध के हालात नहीं बल्कि सामान्य हैं। फिर भी छात्रों में डर का माहौल बना हुआ था।

उसने करीब 35 हजार रुपए की टिकिट बुक करा ली थी लेकिन अब भारत सरकार सभी छात्रों को मुफ्त में लाई है। छात्र आकिब खान के दादा इमामुद्दीन, पिता जफरूद्दीन और मां शबनम ने अपने बेटे के सकुशल घर लौटने पर भारत सरकार का धन्यवाद किया है। जब तक उनका बेटा घर वापिस नहीं लौटा वो काफी भयभीत और परेशान थे। सरकार अन्य छात्रों को भी सही सलामत वापिस ले आए। वहीं पुन्हाना के ही गांव पिपरौली निवासी आदिल पुत्र मुबारिक भी आज ही यूक्रेन से वापिस लौटा है। उनके आने से परिवार और गांव मे खुशी की लहर है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana