हरियाणा में दो तहसीलदार तुरंत प्रभाव से सस्पेंड, जानिए वजह

10/29/2020 4:57:43 PM

चंडीगढ़ (धरणी): प्रदेश में दो तहसीलदारों पर गाज गिरी है। बता दें कि हरियाणा नगर एवं आयोजना विभाग से बिना एनओसी लिए रजिस्ट्री करने के आरोप में दो तहसीलदारों को सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दोनों तहसीलदारों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक धारा सात ए की उल्लंघन के मामले में गुरुग्राम जिवेंद्र और वजीराबाद तहसील के तहसीलदार मनीष को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग को दोनों तहसीलदारों के खिलाफ बिना एनओसी के रिजस्ट्री करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया।

Shivam