चंडीगढ़ में आतंकी हमले की साजिश को नाकाम, पुलिस ने आरडीएक्स के साथ दो आतंकी पकड़े
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 06:45 PM (IST)

डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच चंडीगढ़ में आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया है। दरअसल, चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरडीएक्स के साथ दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों के पास से आरडीएक्स के अलावा भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा पकड़े आतंकी चंडीगढ़ में एक बड़ा हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे। पुलिस ने इन आतंकियों को सेक्टर-39 के पास जीरी मंडी के जंगल से पकड़ा। ये आतंकी कुख्यात हैप्पी पासिया गिरोह जुड़े हुए हैं। फिलहाल दोनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। आईबी से मिली खुफिया जानकारी में हैप्पी पासिया द्वारा चंडीगढ़ के दक्षिणी इलाके में एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाने की योजना के बारे में चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए थे। इसी के तहत पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
वहीं, पाकिस्तान हमले को लेकर चंडीगढ़ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसको लेकर स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और दमकल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। इसके साथ बिजली विभाग के कर्मचारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। चंडीगढ़ के स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)