चेकिंग के दौरान दबोचे गए दो शातिर, चोरी की 14 वारदात सुलझाईं

5/21/2022 10:19:52 AM

कैथल: चेकिंग के दौरान दबोचे गए दो शातिर चोरों से पूछताछ के बाद 14 वारदातों का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया। शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने खेतों से किसानों का तार चुराने की कई घटनाएं अंजाम देने की बात स्वीकारी है।

डीएसपी रविंद्र सांगवान ने शुक्रवार को स्पेशल स्टॉफ कार्यालय में बताया कि स्पेशल स्टाफ प्रभारी राजेंद्र कुमार की अगुवाई में एएसआई रामचंद्र की टीम ने सायं के समय सिरटा कैथल रोड पर वाहनों की जांच के दौरान दो लड़कों से पूछताछ की। उन्होंने पबनावा से बाइक चोरी करना कबूल किया। इन्हें एएसआई रामचंद्र ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान राजीव कालोनी डोगरा गेट कैथल निवासी राहुल उर्फ नौनी (24) और कुराड़ निवासी रघबीर उर्फ बीर (22) के रूप में हुई। डीएसपी ने बताया कि बाइक पर साथ ले जा रहे एक थैले में से तांबे का तार भी बरामद हुआ था। इसे वे चोरी करके लाए थे। इसके बाद गहनता से की गई पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि ढांड क्षेत्र में आठ, थाना सदर क्षेत्र से एक, थाना पूंडरी क्षेत्र से दो, थाना राजौंद क्षेत्र से एक व दो वारदात थाना कलायत क्षेत्र में उन्होंने चोरी की वारदातें की हैं।

Content Writer

Isha