पुल से गिरे बाइक सवार दो युवक, एक की मौत...परिजनों ने ठेकेदार पर लगाए लापरवाही के आरोप

3/1/2024 9:46:44 AM

करनाल : करनाल जिले के सुभरी गांव के पास आवर्धन नहर के निर्माणाधीन पुल को क्रॉस करते समय बाइक सवार दो युवक खाई में गिर गए। युवक नहर में नीचे पड़े पत्थरों व सरियों से टकरा गए। एक युवक की गर्दन व सिर में लोहे का सरिया घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस व एम्बुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।



लोगों ने जताया रोष 

मृतक की पहचान धोलगढ़ राहुल के रुप में हुई है। वह अभिषेक के साथ यहां रिश्तेदारी में आए थे। घायल अभिषेक (22) को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों ने रोष जताया कि ये हादसा पुल बना रहे ठेकेदार की लापरवाही की वजह से हुआ है। परिजनों ने मृतक का शव उठाने से भी मना कर दिया। लोगों के रोष को देखते हुए थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच बहस हुई। करीब 1 घंटा समझाने के बाद व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने पुलिस को शव को उठाने दिया। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में आज शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।



कार डैकोरेशन का काम करता था मृतक

मृतक राहुल के चाचा ने बताया कि वह कार डैकोरेशन का काम करता था। वह अपनी रिश्तेदारी में आए हुए थे। मैं दिहाड़ी मजदूरी का काम करता हूं, मुझे जैसे ही सूचना मिली। मैं यहां पर आ गया। मुझे पता नहीं था कि कितना बड़ा हादसा हुआ है। मुझे यहां आकर पता चला कि मेरे भतीजे की डेथ हो चुकी है। ठेकेदार ने लापरवाही बरती है और उसके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana