हिमाचल में खिसकी चट्टान, हादसे में हरियाणा के दो युवकों की मौत

12/13/2017 1:37:31 PM

सिवानी मंडी:हिमाचल के कुल्लू के निमंड के समीप चट्टान खिसकने से हुए हादसे ने उपमंडल के गांव बड़वा में माहौल को गमगीन कर दिया। इस हादसे ने बड़वा के 2 परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे में मारे गए कुल 6 लोगों में गांव के 2 युवकों की मौत हो गई। मृतकों का शव मंगलवार देर सायं तक गांव में पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है तथा बुधवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार होगा। हादसे की सूचना के साथ ही मृतक के परिजन हिमाचल रवाना हो गए और इधर गांव में माहौल पूरी तरह से गमगीन रहा।

जानकारी अनुसार रविवार की सायं को गांव बड़वा के मनोज कुमार व विजय जांगड़ा कार संख्या एच.पी. 35- 4541 में सवार होकर 4 अन्य लोगों के साथ निरमंड के रेमू के समीप से जा रहे थे कि इस दौरान अचानक ही एक चट्टान के खिसककर उनकी कार के ऊपर आ गिरी, जिससे कार साथ लगती खाई में जा गिरी। मार्ग सुनसान होने के कारण हादसे बारे अगले दिन तक पता चला था, जब वहां से अन्य वाहन गुजर रहे थे और सूचना के बाद सेना की मदद से सभी मृतकों को निकाला जा सका। विजय और मनोज दोनों कारपेंटर का काम करते थे और 4 दिन पूर्व ही हिमाचल काम करने के लिए घर से वापिस गए थे।