भयंकर हादसा: एक ही परिवार के दो युवकों की मौत, पसरा मातम
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:37 PM (IST)

नरवाना/जींद (अमनदीप पिलानिया) : नरवाना क्षेत्र के झील गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिवार में मातम छा गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि कैथल जिले के खनोदा गांव निवासी एक बंटी अपने चचेरे भाई के साथ अपने ससुराल झील गांव आया था। देर रात जब वे बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी झील गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश व सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)