स्टेनो की परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट अब से टाइपराइटर की जगह कंप्यूटर पर होगा

3/30/2018 2:29:40 PM

रोहतक(ब्यूरो): हरियाणा स्टॉफ सलेक्शन कमीशन की तरफ से होने वाले स्टेनो के टाइपिंग टेस्ट में अब से टाइपिंग राइटर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बल्कि अब से टाइपिंग के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाएगा। इतना ही नहीं विभाग ने आदेश किए है कि ये टेस्ट टाइपिंग हिंदी के मंगल फोंट में होगा। जिसे लेकर परीक्षार्थियों ने असंभवता जताई है। इस विषय में उम्मीदवारों ने चेयरमैन को मेल करके फोंट बदलने की अपील की है। जिसे लेकर उम्मीदवारों ने धमकी भी दी है कि अगर फोंट में बदलाव नहीं किया गया तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

जानकारी के अनुसार एचएसएससी हरियाणा में विज्ञापन संख्या 12/2015 के अनुसार स्टेनो की टाइपिंग टाइपराइटर पर की जाएगी। वहीं 22 मार्च 2018 को विभाग ने नोटिस जारी किया कि परीक्षा में टाइप टेस्ट हिंदी के मंगल फोंट में लिया जाएगा। उम्मीदवारों का कहना है कि वो लंबे समय से पहले के निर्देश अनुसार प्रेक्टिस करते आए है। अब अगर अचानक से नए नियम के हिसाब से टेस्ट देंगे तो पास नहीं हो पाएंगे।

Punjab Kesari