Uchana: जज बनी बांगर की बेटी समीक्षा, दाड़न खाप ने किया सम्मानित
punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2024 - 07:04 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जज बनी बांगर की बेटी समीक्षा का उचाना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। शहर के पालवां बस स्टॉप से खुली जीप में समीक्षा को लेकर आयोजक कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए। डीजे के साथ-साथ आतिशबाजी कर समीक्षा का जोरदार स्वागत किया। काफिले के साथ उचाना कलां पहुंचने से पहले समीक्षा गुरु रविदास मंदिर पहुंची। यहां पर माथा टेकने के बाद हनुमान मंदिर में आयोजित दाड़न खाप के कार्यक्रम में पहुंची। यहां पर खाप द्वारा प्रधान सूरजमल श्योकंद की अगुवाई में समीक्षा का सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ये पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है बांगर की बेटी जज बनी है।
माता-पिता का सहयोग है काफी अहम
समीक्षा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरा चयन हुआ। पहले मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मेरा चयन हो गया है। मैं अपने परिवार और गांव के साथ खुशी मनाना चाहती थी जो इस कार्यक्रम के द्वारा मनाई गई। आज मुझे जो सम्मान मिला है उससे खुशी डबल हो गई है। मुझे मेरे माता-पिता व गांव की तरफ से पूरा सहयोग रहा है। मेरे सर को भी श्रेय जाता है। पढ़ाई जितनी भी करें बस मन लगा कर करें, आराम भी पढ़ाई के बाद जरुरी है। अभिभावकों को बच्चों पर ज्यादा प्रेशर नहीं करना चाहिए। माता-पिता का सहयोग काफी अहम है। मैंने भी कोचिंग सेंटर से कोचिंग ली। कोचिंग मुझे ऐसी जगह कोचिंग मिली, जहां मुफ्त में पढ़ाया जाता है। कोई ना कोई मिल जाता है जो आपकी मदद करता है।
15 अक्टूबर को परिणाम आया कि मेरा सिलेक्शन हो गया। मुझे पता चला कि हरियाणा में मुझे दूसरा रैंक मिला है। यह मेरा पहला प्रयास था पहले प्रयास में सफलता मिलना आसान नहीं है लेकिन ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। अच्छा परिणाम आने से पूरा परिवार खुश हुआ।
कभी सोचा नहीं था कि बेटी इतनी ऊंचाई पर जाएगी
समीक्षा के पिता होशियार सिंह ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि बेटी इतनी ऊंचाई पर जाएगी। कुछ देर तक तो हमें विश्वास नहीं हुआ। कई बार नाम चेक किया आधा घंटे तक हम पता करें तो विश्वास हुआ कि ये नाम बेटी समीक्षा का है। पूरा परिवार एवं कालोनी के लोग एकत्रित हुए तो हमें यकीन हुआ। कोई भी चीज मुश्किल नहीं है। हमारी स्थिति अच्छी नहीं होने के बाद भी पढ़ाई समीक्षा ने की। कई की स्थिति अच्छी होती है उन्हें भी मेहनत करनी चाहिए।
वहीं दाड़न खाप के प्रधान सूरजमल श्योकंद ने कहा कि हमें पता चला कि हमारी बेटी ने जज के तौर पर सफलता हासिल की है। बेटी ने गांव, परिवार व खाप का नाम रोशन किया है
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)