उफ्फ! ये बेरहमी: नाबालिग बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, मामा को फोन पर कहा- तेरी बहन को मार दिया...

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 05:20 PM (IST)

कैथल : हरियाणा के कैथल जिलें में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें बेटे ने अपनी ही मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जिले के गांव सिरटा में 17 वर्षीय बेटे ने अपनी ही मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाद में उसे सुसाइड दिखाने के लिए मां के शव को फंदे पर लटका दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटे ने खुद ही अपने मामा को फोन करके कहा कि, मैंने अपनी मां को मार दिया। इस संबंध में मृतक महिला के भाई ने सदर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव डोहर निवासी विनोद कुमार ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन मूर्ति देवी की सिरटा गांव निवासी कुलदीप के साथ शादी की थी। उसका पति ट्रक चलाता है जो कि बाहर ही रहता है। शादी के बाद उनका एक बेटा है, जिसकी उम्र अब 17 साल है। लड़का आवारा किस्म और नशे का आदी है। उसका भांजा बहन मूर्ति से नशा करने के लिए पैसे मांगता रहता था। जब बहन पैसे नहीं देती तो वह उसके साथ मारपीट करता था।

PunjabKesari

भांजे ने फोन पर कहा- मामा, तेरी बहन को मार दिया है

विनोद ने बताया कि 27 अप्रैल को रात करीब 7 बजे लड़के ने उसके पास फोन कर कहा कि वह अपनी मां को जान से मार देगा। उस दाैरान फोन पर चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी सुन रही थी। उसके बाद करीब साढ़े 7 बजे उसने दोबार फोन कर कहा कि मामा, तेरी बहन को मार दिया है, इसे उठाकर ले जाओ। जब वह अपने परिवार के साथ गांव सिरटा पहुंचा तो उसकी बहन मूर्ति बैड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। विनोद ने बताया कि बहन की गर्दन पर रस्सी का निशान व शरीर पर कई जगह मारपीट के निशान थे।

जांच की जा रही है- SHO

सदर थाना SHO मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static