उफ्फ! ये बेहरमी, चारा लेकर आ रहे युवक पर किया जानलेवा हमला... हमलावरों ने की इंसानियत की सारी हदें पार
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 05:36 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_21_276267733kaithal3.jpg)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां पर 4 आरोपियों ने दिन दहाडे़ एक युवक की गंडासियों से बेरहमी से हमला कर दिया। आरोपी व्यक्ति को जब तक गंडासियों से वार करते रहे तब तक व्यक्ति मृत अवस्था में नीचे नहीं गिर गया। बेरहमी की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। चारों हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव माघो माजरी का रहने वाला रणधीर वीरवार सुबह करीब 9:30 बजे खेत से पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था। जब वह सरकारी स्कूल के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से चार लोगों ने गंडासियों से रणधीर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने चारे की गाड़ी पर बैठे रणधीर पर गंडासियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने गंडासियों से रणधीर पर एक के बाद एक 50 से अधिक वार किए।
नीचे गिरने पर भी करते रहे वार
इस हमले में घायल होकर रणधीर चारे की गाड़ी से नीचे गिर गया तब भी रोड़ पर हमलावर वार करते रहे। तभी उनमें से एक हमलावर बाइक निकाल कर लाता है और सभी हमलावर उस पर बैठकर भाग जाते हैं। यह पूरी घटना सरकारी स्कूल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में रणधीर सिंह को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कर रही जांच: एसएचओ
सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायल रणधीर सिंह को पहले कैथल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मोहाली के हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया। फिलहाल हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित किए।
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि रणधीर सिंह और आरोपियों के बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी थी, जिसके चलते यह हमला किया गया। इनमें से परिवार का भी एक युवक शामिल है। पुलिस ने गांव के प्रदीप व तीन अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Kaithal: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवकों ने सुनाई दर्द भरी दासतां, खबर पढ़कर आपका भी दिल पसीज जाएगा
![Kaithal: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवकों ने सुनाई दर्द भरी दासतां, खबर पढ़कर आपका भी दिल पसीज जाएगा](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_50_349318880donky4-ll.jpg)