युगांडा मूल की युवती की मौत मामला- हत्या बनी दुर्घटना

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 06:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): आईएमटी चौक पर युगांडा मूल की युवती का शव मामले में पुलिस ने जांच के बाद युवती की हत्या से इंकार कर दिया है। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए इसे सड़क दुर्घटना बताया और मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान झुंझुनू राजस्थान के रहने वाले देशराज के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त किया कारेंस गाड़ी भी बरामद कर ली है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह कार चलाने का काम करता है और 7 सितंबर को यह अपनी निजी कार (कीया कारेन्स) से गुड़गांव की तरफ से अपने घर शिमला (झुंझुनू) जा रहा था। समय सुबह करीब 5 बजे जब यह आई.एमटीचौक के पास पहुंचा तो आईएमटी से पहले अचानक इसकी कार के सामने महिला आ गई और कार से टकरा गई। यह डर गया और वहां से अपनी कार में सवार होकर चला गया। 

 

 मानेसर थाना प्रभारी इंस्पेकटर सतेन्द्र की टीम ने मामले को अंजाम देने वाले की तलाश के लिए विभिन्न सूचनाएं व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। पुलिस टीम द्वारा एकत्रित की गई सूचनाओं के परिणामस्वरूप पुलिस टीम को आरोपी की पहचान करने में कामयाबी मिली तथा जांच के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि मृतका की हत्या नहीं की गई बल्कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी।   

 

आपको बता दें कि 7 सितंबर को मानेसर थाना पुलिस को आईएमटी चौक पर एक युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच शुरू करते हुए शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान युगांडा की रहने वाले एक व्यक्ति ने उसकी पहचान की और बताया कि मृतक मूल रूप से युगांडा की रहने वाली थी और साल 2023 में भारत आई थी। वह दिल्ली के छतरपुर में एक हेयर सेलून में हेयर स्टाइलिश का काम करती थी। शव की पुष्टि करने के बाद मृतका ने पुलिस को उसकी हत्या किए जाने के संबंध में शिकायत दी थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की तो सामने आया कि युवती की हत्या नहीं हुई बल्कि उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static