यू.जी.सी. सिफारिशों को प्रदेश में ज्यों का त्यों किया जाए लागू

2/8/2019 10:38:49 AM

हिसार(ब्यूरो): हरियाणा फैडरेशन ऑफ यूनिवॢसटी व कालेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन (एच.फुक्टो) के एक प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को जी.जे.यू. के वी.सी. प्रो. टंकेश्वर कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यू.जी.सी. रैगुलेशन-2018 को जल्द प्रदेश के कालेज व यूनिवॢसटी शिक्षकों के लिए एक समान रूप से लागू करने की मांग की। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कालेज व यूनिवॢसटी शिक्षकों की सीधी भर्ती, परमोशन व सेवा नियम के लिए नए दिशा-निर्देश, यू.जी.सी. की रैगुलेशन-2018 को यू.जी.सी. की सिफारिशों के आधार पर लागू करने के लिए प्रो. टंकेश्वर की अध्यक्षता में एक 9 सदस्यों की कमेटी गठित की है जो यू.जी.सी. दिशा-निर्देशों पर प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी। एच-फुक्टो ने यू.जी.सी. सिफारिशों को प्रदेश में ज्यों का त्यों लागू करने की मांग की है। 

प्रो. टंकेश्वर ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि 8 फरवरी को कमेटी की पंचकूला में होने वाली बैठक में एच.फुक्टो के सभी सुझावों पर सकारात्मक रुख अपनाया जाएगा। शिष्टमंडल में एच.फुक्टो प्रधान डा. विकास सिवाच, महासचिव डा. नरेंद्र चाहर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रधान डा. परमेश कुमार, हरियाणा कालेज शिक्षक संघ प्रधान डा. दयानंद मलिक, गजुटा प्रधान डा. धर्मेंद्र कुमार, ए.आई. फुक्टो के जोनल सचिव डा. अतर सिंह, डा. सतीश कुमार व डा. संतोष दुबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Deepak Paul