पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, मामा-भांजे ने बच्ची से की थी दुष्कर्म की कोशिश, असफल होने दी खौफनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 12:36 PM (IST)
सिरसा: डबवाली के एक गांव में तीन वर्षीय बच्ची की हत्या करने के मामले में डबवाली सदर थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया बाइक बरामद कर लिया है। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपित गांव ख्योवाली निवासी संजय तथा एक नाबालिग ने बच्ची का दुष्कर्म की नीयत से अपहरण किया था। दोनों उसे बाइक पर गांव पन्नीवाला मोटा ले गए।
पुलिस के अनुसार वहां एक माइनर के किनारे मुख्य आरोपित ने बच्ची के साथ गलत काम करने का प्रयास किया। मौके पर कोई आ गया, इस वजह से दोनों उसे उठाकर बाइक पर भाग गए। वे नुहियांवाली गांव में पहुंचे। यहां नाबालिग भांजे ने अपने मामा संजय से कहा कि यह घर जाकर अपनी मां को सब बता देगी।
दोनों ने गांव नुहियांवाली में बच्ची को रत्ताखेड़ा माइनर में जिंदा ही फेंक दिया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने एसआइटी का गठन किया है। कालांवाली के डीएसपी को एसआइटी का मुखिया बनाया गया है।
बता दें कि पुलिस ने उक्त मामले में मामा-भांजे समेत आठ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। रविवार को मुख्य आरोपित को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुनः अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, दुष्कर्म के प्रयास का राजफाश होने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ पोक्सो भी लगा दी है। उक्त पुष्टि डबवाली सदर थाना प्रभारी एसआइ शैलेंद्र ने की है।