जमीनी विवाद के चलते पुलिस हिरासत में लिए गए चाचा ने किया भतीजे पर जानलेवा हमला

4/1/2021 10:09:42 PM

पानीपत (सचिन): पानीपत के गांव बबेल में बीते दिन एक ही परिवार के दो पक्षों में पैतृक जमीन को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके चलते दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। बीचबचाव के बाद दोनों ही पक्षों ने स्थानीय थाने सेक्टर-13/17 में शिकायत दर्ज करवाई। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों ही पक्षों को थाने बुलाया। कोई हल नहीं निकलने दोनों पक्षों के एक-एक सदस्य को हिरासत में ले लिया। दोनों आपस में चाचा-भतीजा हैं। हिरासत के दौरान लॉकअप में बंद चाचा ने भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया। 

बताया जा रहा है कि आज सुबह पुलिस ने अन्य आरोपी बाहर निकाला तो इसी दौरान पास पड़े लोहे की रॉड से चाचा बलवान ने सो रहे भतीजे सुशील के सर पर कई जानलेवा वार किए। हमले में घायल सुशील को गंभीर हालत में पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

सुशील का इलाज कर रहे डॉक्टर पंकज मुटनेजा ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर है। सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं सुशील के परिजनों ने सुरक्षा को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam