बेकाबू हुआ डेंगू: 10 नए मामले आए सामने, आंकड़ा 70 के पार

10/20/2021 12:33:43 PM

अटेली (योगेंद्र सिंह) : रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़ में डेंगू के दंश ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है। लगातार हर रोज डेंगू का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। दस नए केस मिलने से रेवाड़ी में मरीजों का आंकड़ा 70 पार हो गया है। वहीं अभी तक चार मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग के ऑडिट में डेंगू से मौत नहीं होने की बात कही जा रही है। बरसात का सीजन लंबा होने एवं बीच-बीच में बारिश व जलभराव के कारण डेंगू विकराल रूप अख्तियार करते जा रहा है। रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ के अलावा राजस्थान की सीमा में भी डेंगू लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार फॉगिंग कराने के साथ ही लार्वा के सैंपल लेकर अभी तक 1300 से अधिक लोगों को नोटिस भी दे चुका है। वहीं हॉस्पिटल में चौबीस घंटे लैब खुली है और मरीजों का उपचार किया जा रहा है। हालांकि लोगों को जागरूक करने का अभियान चल रहा है लेकिन आंकड़ें बढऩे से यह लोगों की नींद उड़ा रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana