हादसा : अनियंत्रित ट्रक किसानों के तम्बू में घुसा, 3 महिला किसान घायल

3/10/2021 8:16:04 AM

बहादुरगढ़ : दिल्ली-रोहतक बाईपास पर बालौर चौक पर एक अनियंत्रित ट्रक ट्रैक्टर व ट्राली से टकराते हुए किसानों के तम्बू में जा घुसा, जिससे तम्बू में सो रही पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली 3 महिला किसान घायल हो गई। बता दें कि तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसान लम्बे समय से टीकरी बॉर्डर, सैक्टर-9 बाईपास बहादुरगढ़ व बालौर चौक पर डेरा डाले हुए हैं। बालौर चौक पर काफी संख्या में किसानों के तंबू लगे हुए हैं। सोमवार की रात करीब 12 बजे एक अनियंत्रित ट्रक यहां खड़ी एक ट्राली व ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए किसानों के तम्बू में जा घुसा।

बताया जा रहा है कि तम्बू में सो रही गांव सरदूल जिला मानसा पंजाब की रहने वाली महिला किसान मुख्यतार कौर, मुलकित कौर व कपूर कौर घायल हो गई। टक्कर लगते ही यहां चिख पुकार मच गई। ट्रक यहीं नहीं रुका बल्कि तम्बू के साथ खड़ी एक बस में टक्कर मारते हुए आगे जाकर रुक गया। किसानों ने घायल महिलाओं को संभाला और उपचार के लिए नगारिक अस्पताल में लेकर गए, जहां उन्हें पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक के लिए रैफर किया गया है। इस दुर्घटना में तम्बू में रखे कूलर, पंखे सहित अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। रात को हुए हादसे के बाद आंदोलनरत किसानों ने चौक से कुछ तंबुओं को भी हटाया है। ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो। किसानों ने कहा कि उन्होंने यहां अवरोधक भी लगाए हुए, मगर कुछ वाहन चालक दूसरे मार्ग से जाने की बजाय यहां से वाहन ले जाते हैं। जिससे हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana