अंडर-17 और अंडर-19 स्कूल स्वीमिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 100 तैराकों ने लिया भाग

11/18/2021 6:10:25 PM

झज्जर (प्रवीण धनखड़): राज्य स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता के लिए झज्जर जिले के तैराकों का चयन हो गया है। एक दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक राज्य स्तरीय स्कूल स्वीमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसके लिए एचएल सिटी में जिला स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता करवाई गई। अंडर 17 और अंडर 19 में शहर की स्वीमिंग एकेडमी के तैराकों ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। अंडर 17 में सैंट थॉमस स्कूल के छात्र अतुल धनखड़ ने 100 और 200 मीटर ब्रैस्ट स्ट्रॉक में पहला स्थान हासिल किया है। 50 मीटर ब्रैस्ट में दूसरा स्थान भी हासिल किया। 

वहीं नितिन ने 100 और 200 मीटर ब्रैस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। जीडी गोयनका स्कूल के छात्र दक्ष ने भी अंडर 17 में पहला स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई है। वहीं सोनू कुमार और मयंक जून ने भी राज्य स्तरीय स्कूल स्वीमिंग में जगह बनाई है। प्रतियोगिता के आयोजन डीपीई संदीप कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय अंडर 17 और अंडर 19 में पहले दो स्थान पर आने वाले तैराक राज्य स्तरीय स्कूल स्वीमिंग में भाग लेंगे। एचएल सिटी के ऑल वैदर स्वीमिंग पूल पर ही अंडर 17 और अंडर 19 स्कूल स्टेट स्वीमिंग का आयोजन किया जाएगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam